Chandigarh police ने नशा सप्लाई के आरोप मे तीन को किया गिरफ्तार
चंडीगढ़, 4 जनवरी (विश्ववार्ता) चंडीगढ़ पुलिस ने शहर में नशा सप्लाई करने के आरोप में अलग-अलग जगह से एक महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो मामले सेक्टर-31 थाना पुलिस के अंतर्गत आते हैं। पुलिस ने राम दरबार फेज-2 निवासी 30 साल के आकाश उर्फ बकरा से प्रतिबंध 7 टीके और 36 साल के विजय कुमार उर्फ करोरी से 17.5 ग्राम हेरोइन बरामद कर इनको गिरफ्तार कर लिया है।
वहीं एएनटीएफ पुलिस थाने ने सेक्टर-38 वेस्ट निवासी आरोपी महिला आरती को गिरफ्तार कर 30 ग्राम हेरोइन बरामद की है। संबंधित थाना पुलिस ने तीनों आरोपियों को अदालत में पेश किया। यहां से इन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस पता लगाने में जुटी है कि आरोपी नशा कहां से खरीदकर लाए थे और कहां बेचना था।