Chandigarh Traffic Police ने सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देना, यातायात सुरक्षा
के बारे किया जागरूक
चंडीगढ़, 3 मार्च (विश्ववार्ता) चंडीगढ़ आज आज शाम 5:00 बजे डायनासोर पार्क सेक्टर 49 डी में हाउसिंग बोर्ड की कॉलोनी ईडब्ल्यूएस के सामने ट्रैफिक नियमों की सुरक्षा और उनके नियमों को समझाते हुए एस एच ओ डॉक्टर प्रवेश शर्मा और ए एस आई रोशनी देवी और उनका स्टाफ उपस्थित था और भारतीय एकता मंच के कुछ सदस्य भी उपस्थित थे यह यह सारा आज का कार्यक्रम भारतीय एकता मंच की तरफ से रखा गया था।
उन्होंने लोगों को इकट्ठा कर सबको सेक्टर 49 डी में बुलाया इसमें पुनीत महाजन जनरल सेक्रेटरी कम को कन्वीनर नरेंद्र जातक कन्वीनर कम चेयरपर्सन एन के झींगन भारतीय एकता मंच का कुछ मेंबर भी उपस्थित थे और अन्य स्टाफ ने आज ट्रैफिक के नियमों को समझाते हुए लोगों को आगरा किया कि ट्रैफिक के क्या-क्या नियम है टू व्हीलर फोर व्हीलर ऑटो उनकी स्पीड कितनी होनी चाहिए । विदाउट हेलमेट सभी रूल्स को बताया गया ड्रिंक करने पर क्या चलना है । रेड लाइट करने पर क्या चालान है कितने टाइम का लाइसेंस सस्पेंड है इन सब की जानकारी दी लोगों ने बहुत ध्यान से उनको सुना और नियमों का पालन करने की कसम खाई।
प्रवेश शर्मा हर दिन कहीं ना कहीं ट्रैफिक के नियमों की जानकारी हर सेक्टर हर कॉलोनी में देती है ताकि चंडीगढ़ में कम से कम एक्सीडेंट हो कम से कम लोगों की जान बच जाए और लोगों को करके उनको समझाया जा रहा है । इसमें डॉक्टर प्रवेश शर्मा का बहुत अच्छा लोगों के साथ संपर्क बना हुआ है और वह लोगों को जाकर समझती है कि ट्रैफिक नियमों का पालन कैसे करना चाहिए।