साल की आखिरी रात को लेकर चंडीगढ पुलिस ने की खास तैयारी
पुलिस ने क्लब संचालकों के साथ बैठक कर दी सख्त हिदायतें
शहर मे 10 डीएसपी, सभी 16 एसएचओ सहित 1300 पुलिसकर्मी होगे तैनात
शहर में तैनात रहेगी स्पेशल टीमें भी , महिला निरीक्षकों की देखरेख में ‘महिला पुलिस दस्ता’ का गठन
चंडीगढ़, 31 दिसंबर (विश्ववार्ता) आज साल 2024 की आखिरी रात है और इसे लेकर चंडीगढ ट्रैफिक पुलिस ने शहर में यातायात प्रबंधन और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं। नए साल पर हुल्लड़बाजी को रोकने के लिए 10 डीएसपी, सभी 16 एसएचओ सहित 1300 पुलिसकर्मी शहर में तैनात किए जाएंगे, जिसमें ट्रैफिक पुलिस, क्राइम ब्रांच और ऑपरेशन सेल के पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं।
पुलिस ने क्लब संचालकों के साथ बैठक कर सख्त हिदायतें दी हैं कि क्लब में आने-जाने वाले व्यक्ति का पहचान पत्र चेक किया जाए। अच्छे से चेकिंग के बाद ही क्लब में एंट्री की जाए। किसी भी तरह की नुकीली चीज या हथियार क्लब में न जाए। पुलिस खुद क्लबों के बाहर तैनात रहेगी। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे वाहन निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही पार्क करें। फुटपाथ, साइकिल ट्रैक और मुख्य सडक़ों पर वाहन पार्क न करें। नए साल 2025 की पूर्व संध्या पर ट्रैफिक पुलिस शहर में यातायात उल्लंघन के खिलाफ एक विशेष अभियान भी चलाएगी और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होगी। साथ ही वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस भी निलंबित किए जा सकते हैं। ट्रैफिक पुलिस ने अपील की है कि शराब पीकर वाहन न चलाएं वरना गाड़ी जब्त की जाएगी।
नए साल पर रात के समय ट्रैफिक पुलिस शहर इंटरनल और बाहरी 40 नाके लगाएगी। ट्रैफिक पुलिस ने रात दो बजे तक सेक्टर- 7, 8, 9 और 10 के अंदरूनी बाजार, सेक्टर-10 में म्यूजियम और आर्ट गैलरी के सामने वाली सडक़ और अरोमा लाइट पॉइंट से डिस्पेंसरी के छोटे चौक तक रात 10 बजे से प्रतिबंधित वाहन क्षेत्र घोषित कर दिया। शहर में किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए स्पेशल टीमें भी तैनात की जाएंगी।
शहर में महिलाओं की सहायता के लिए महिला निरीक्षकों की देखरेख में एक विशेष ‘महिला पुलिस दस्ता’ का गठन किया गया है। पुलिस ने कहा कि इसके अलावा 31 दिसंबर की रात को महिलाओं को पिक-एंड-ड्रॉप सुविधा प्रदान करने के लिए शहर के आठ प्रमुख स्थानों पर महिला पुलिस अधिकारियों के साथ पीसीआर वाहन तैनात किए जाएंगे। ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि जिन सेक्टरों में वाहन प्रतिबंध लगाए जाएंगे, वहां के निवासियों से आग्रह है कि वे आवाजाही की सुविधा के लिए वैध पहचान पत्र और निवास प्रमाण ले जाएं। इसके अलावा, एलांते मॉल, औद्योगिक क्षेत्र फेज- 1 के आसपास यातायात को वन-वे प्रणाली में नियंत्रित किया जाएगा।