चंडीगढ़ में बीए के छात्र ने लगाई फांसी, पुलिस मामले की जांच मे जुटी
चंडीगढ़, 23 दिसंबर (विश्ववार्ता):चंडीगढ़ के सेक्टर 24 में रहने वाले 21 वर्षीय युवक ने फंदा लगा जीवन लीला समाप्त कर ली। सेक्टर 11 थाना पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सेक्टर 16 अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। मृतक की पहचान अंकुश के रूप में हुई है। अंकुश के पिता सीटीयू में ड्रावर हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।