Chandigarh के स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियों हुई शुरू
जानिए कब तक बंद रहेंगे स्कूल
चंडीगढ़, 27 दिसंबर (विश्ववार्ता) उत्तर भारत मे भंयकर सर्दी पड रही है और कई राज्यो के स्कूल सर्दियो की छुट्टियों के कारण बंद हो गये है वही चंडीगढ के स्कूल-कॉलेज में छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है।
बता दें कि पंजाब और हरियाणा के सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए शीतलहर को देखते हुए सर्दियों की छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया था. वहीं 26 दिसंबर से चंडीगढ़ के सभी स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है. मौसम विभाग द्वारा लगातार येलो अलर्ट जारी किया जा रहा है. लोगों से अपील की जा रही है कि वो सर्दी को देखते हुए बाहर नहीं निकले।
इस बार 13 दिन की छुट्टियां : चंडीगढ़ में हर साल सर्दियों की छुट्टियां दिसंबर के अंतिम सप्ताह में शुरू की जाती है। चंडीगढ़ स्कूल एजुकेशन डिपार्मेंट के डायरेक्टर एच एस बरार ने मंगलवार को छुट्टियों का ऐलान किया है. इस साल शीत लहर को देखते हुए 13 दिनों की छुट्टियों का ऐलान किया गया है. चंडीगढ़ के सभी स्कूल आने वाली 26 दिसंबर से लेकर 7 जनवरी तक बंद रहेंगे।