Chandigarh में घर से निकलने से पहले पढ़ लें ये खबर
पुलिस ने जारी की विशेष ट्रैफिक एडवाइजरी
यातायात डाइवर्ट, पुलिस अलर्ट
चंडीगढ, 5 मार्च( विश्ववार्ता) किसानों के ऐलान को देखते हुए चंडीगढ़ पुलिस ने विशेष ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। चंडीगढ़ में 5 मार्च यानी कि आज संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) के विरोध प्रदर्शन से पहले स्थानीय पुलिस ने कई जगहों पर सुरक्षा बढ़ा दी है। चंडीगढ़ में एंट्री करने वाले 12 पॉइंट्स पर रूट डायवर्ट किए गए हैं और करीब 2500 पुलिसकर्मी और सीनियर अफसर तैनात किए जाएंगे. इसके अलावा, चंडीगढ़ पुलिस पंजाब पुलिस के साथ भी संपर्क में रहेगी.
यातायात डाइवर्ट-
चंडीगढ़ में विशेष व्यवस्था के मद्देनजर वाहनों के सुचारू आवागमन और सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 05.03.2025 को कुछ सड़कों पर यातायात को डाइवर्ट किया जा सकता है।
ये है प्रभावित क्षेत्र-
प्रभावित क्षेत्रों में जीरकपुर बैरियर, फैदां बैरियर, सेक्टर 48/49 डिवाइडिंग रोड, सेक्टर 49/50, सेक्टर 50/51 (जेल रोड), सेक्टर 51/52 (मटूर बैरियर), सेक्टर 52/53 (कजहेड़ी चौक), सेक्टर 53/54 (फर्नीचर मार्केट), सेक्टर 54/55 (बधेड़ी बैरियर), सेक्टर 55/56 (पलसौरा बैरियर), नया गांव बैरियर और मुल्लांपुर बैरियर शामिल हैं।
वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह-
उपरोक्त को ध्यान में रखते हुए, आम जनता को किसी भी भीड़/असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी गई है।