Chandigarh Mayor Election की तारिख का हुआ ऐलान
इस तारिख को होगें चंडीगढ नगर निगम चुनाव
DC जारी किया नोटिफिकेशन
चंडीगढ़, 22 जनवरी (विश्ववार्ता)चंडीगढ़ नगर निगम के मेयर के चुनाव के लिए तारीख का ऐलान कर दिया गया है। मेयर का चुनाव अब 30 जनवरी को होगा। डीसी निशांत यादव ने चुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।नगर निगम चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया 25 जनवरी को सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक चलेगी।
बीजेपी की तरफ से मेयर चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार पहले घोषित कर दिए गए हैं। बीजेपी ने मेयर पद के लिए हरप्रीत कौर बबला को उम्मीदवार बनाया है। जबकि सीनियर डिप्टी मेयर बिमला दुबे और डिप्टी मेयर पर लखबीर सिंह बिल्लू के नाम तय किए गए हैं। सभी ने अपने नामांकन दाखिल कर दिए हैं। अब यह दोबारा नामांकन भरेंगे। बता दें कि, बीते कल हाइकोर्ट के फैसले के बाद अब फ्रेश नोटिफिकेशन जारी किया गया है। अब दोबारा से नॉमिनेशन फाइल किए जाएंगे। अभी आम आदमी पार्टी द्वारा मेयर कैंडिडेट का अनाउंसमेंट भी नहीं किया गया है
मौजूदा मेयर कुलदीप कुमार का कार्यकाल 29 तारीख को खत्म हो रहा है, इसलिए इसके बाद की तारीखें चुनाव के लिए उपयुक्त मानी जा रही हैं। डीसी को चुनाव की नई तारीख तय करनी होगी।अगर आज हाईकोर्ट के आदेश आम आदमी पार्टी के पास पहुंच जाते हैं, तो वे जल्द ही अपना मेयर उम्मीदवार सामने ला सकते हैं। आम आदमी पार्टी की ओर से मेयर के नामांकन की संभावित तारीख 27 है।