दो दिन बंद रहेगा Chandigarh Housing Board Chowk से पंचकूला जाने वाला मार्ग रहेगा बाधित
चंडीगढ़ पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी
चंडीगढ़ के वाटर वर्क्स सेक्टर-39 से एमईएस चंडीमंदिर तक पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए पाइपलाइन को अपग्रेड करने का कार्य जारी है। इस कार्य के तहत पुरानी पाइप लाइन को नई उच्च क्षमता वाली पाइप लाइन से बदला जा रहा है, जिससे जलापूर्ति व्यवस्था को अधिक सुचारू और प्रभावी बनाया जा सके. इस कार्य के चलते हाउसिंग बोर्ड चौक से पंचकूला की ओर जाने वाला मार्ग 5 व 6 अप्रैल 2025 को बाधित रहेगा।
रेलवे स्टेशन के रास्ते जाएं चंडीगढ़: पंचकूला सिटी ट्रैफिक प्रभारी इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने बताया कि यातायात को सुचारू रूप से संचालित करने और जाम की स्थिति से बचने के लिए वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी गई है. उन्होंने बताया कि हाउसिंग बोर्ड पंचकूला से चंडीगढ़ जाने वाले वाहन चालक सेक्टर 17/18 चौक से हाउसिंग बोर्ड जाने के बजाय रेलवे स्टेशन के रास्ते चंडीगढ़ की ओर जा सकते हैं।