chandigarh grenade attack मामले मे पुलिस की बडी कार्रवाई
दूसरे आरोपी को भी दबोचा
चंडीगढ़, 15 सिंतबर (विश्ववार्ता)चंडीगढ़ बंगले पर ग्रेनेड हमले में शामिल दूसरे आरोपी तक पुलिस पहुंच गई है। विशाल नाम के आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। उसकी पहचान गुरदासपुर के गांव रायमल नजदीक ध्यानपुर थाना कोटली सूरत मल्लियां बलाटा के रूप में हुई है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार उसे दिल्ली से गिरफ्तार किया। आरोपी नकली पासपोर्ट की मदद से विदेश भागने की फिराक में था। आरोपी विशाल गुरदासपुर के डेराबाबा नानक का रहने वाला है। उसके पास से पुलिस ने एक पिस्टल भी बरामद की है।
डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि आईएसआई और बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के पाकिस्तान में बैठे आतंकी हरविंदर रिंदा के इशारे पर अमेरिका से गैंगस्टर हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया ने इस हमले को अंजाम दिया।
इसके लिए पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने पाकिस्तानी सेना का हैंड ग्रेनेड पासिया के गुर्गों को ड्रोन के जरिये उपलब्ध करवाया था। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी रोहन और उसका साथी विशाल पहले अमृतसर गए और फिर दोनों अलग-अलग हो गए।