Breaking News: Chandigarh में घर पर ग्रेनेड अटैक मामले में नया वीडियो आया सामने
चंडीगढ़, 12 सिंतबर (विश्ववार्ता) सिटी ब्यूटीफुट चंडीगढ़ में सेक्टर 10 में एक कोठी पर ग्रेनेड अटैक में अब पुलिस ने ऑटो चालक को गिरफ्तार किया है। घर पर ग्रेनेड अटैक मामले में नया वीडियो सामने आया है। जिसमें 2 संदिग्ध युवक कैद हुए हैं। ये वीडियो सेक्टर 43 के बस स्टैंड के पास का बताया जा रहा है। पुलिस ने इन दोनों युवकों की तलाश कर रही हैं। उधर, चंडीगढ़ पुलिस ने 112 कंट्रोल रूम के साथ-साथ एक व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया है. इसमें कोई भी व्यक्ति इन आरोपियों की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 112 पर दे सकता है. इसके इलावा व्हाट्सएप्प नम्बर 9465121000 पर भी सूचना दी जा सकती है।
इस मामले में अब लगातार खुलासे हो रहे हैं. सेक्टर 10 में जिस कोठी पर हमला किया गया था, वो रिटायर्ड प्रिंसिपल की है. इस मामले में अब चंडीगढ़ पुलिस, एनआईए और पंजाब पुलिस की टीमें जांच कर रही हैं. बता दें कि घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ था. केवल मकान की खिड़कियां और मौके पर रखे गमले क्षतिग्रस्त हुए थे. घटना का शिमला कनेक्शन भी सामने आया है।
जानकारी के अनुसार, चंडीगढ़ के पॉश एरिया सेक्टर-10 में यह कोठी है. बुधवार शाम 6 बजकर 17 मिटन पर ऑटो में आए दो युवको ने कोठी पर ग्रेनेड फेंका था. बताया जा रहा है कि इस कोठी में पहले पंजाब पुलिस के एक एसपी रहते थे, जो कि अब रिटायर हो गए हैं. उन्हीं को टारगेट किया गया था. हालांकि, वह अब यहां पर नहीं रहते हैं और रिटायर्ड प्रिंसिपल और उनकी पत्नी यहां पर रहती हैं।