Chandigarh News: पटाखों की बिक्री के लिए कुल इतनी लगह लगेंगे स्टॉल
कुल इतने विक्रेताओं को मिला लाइसेंस
चंडीगढ़, 22 अक्टूबर ( विश्ववार्ता) देशभर मे मनाया जाने वाला दिपावली के त्यौहार मे आने मे उल्टी गिनती शुरू हो गई है और इसी बीच चंडीगढ़ शहर में दिवाली के लिए कुल 12 साइट्स पर पटाखों की बिक्री होगी। पटाखों की बिक्री के लिए 96 विक्रेताओं को ड्रॉ के जरिये लाइसेंस दिया गया है।
वहीं शह में ग्रीन पटाखों की बिक्री के लिए सोमवार को 96 अस्थाई लाइसेंस जारी किए गए। 12 जगहों पर 96 स्टॉल्स के लिए कुल 2836 आवेदन आए थे। इन सभी आवेदनों का सेक्टर-23 स्थित बाल भवन में ऑनलाइन ड्रा निकाला गया।
शहर में कुल 12 साइट्स बनाए गए हैं, जहां पर 96 स्टॉल की मंजूरी है। ड्रॉ भी ऑनलाइन निकाला गया। 29 अक्तूबर से पटाखों के स्टाल लगेंगे।
चंडीगढ़ क्रैकर डीलर्स एसोसिएशन ने एडीसी के समक्ष कई बातें रखीं, जिनकी वजह से व्यापारियों को काफी समस्या आती है। एसोसिएशन के महासचिव चिराग अग्रवाल ने कहा कि विक्रेताओं को जो साइट्स मिले, वो सभी मेंटेन होनी चाहिए। वहां पर घास आदि न हो क्योंकि उसे आग लगने का खतरा होता है। 29 अक्तूबर से पटाखों के स्टाल लगेंगे लेकिन कई साइट्स पर मंडी लगी होती है। वह रात में दो-तीन बजे अपना सामान उठाते हैं। हर बार उन्हें यह परेशानी का सामना करना पड़ता है। कहा कि 27 से स्टॉल से जुड़ा सामान पहुंचना शुरू हो जाता है। विभाग सुनिश्चित करें कि सभी को साइट्स क्लियर मिले।