दीवाली पर्व को लेकर Chandigarh शहर पटाखो की बिक्री हुई शुरू
कुल इतनी जगहों पर बिकेंगे सिर्फ ग्रीन पटाखे
इतने घंटे की मिली आतिशबाजी करने की इजाजत
चंडीगढ़, 30 अक्टूबर (विश्ववार्ता) दिवाली को लेकर पूरा चंडीगढ शहर जगमगा रहा है हर तरफ रोशनी ही रोशनी दिखाई दे रही है वही शहर में 12 स्थानों पर कुल 96 अधिकृत दुकानों में ग्रीन पटाखों की बिक्री शुरू हो गई। इन दुकानदारों को पर्यावरण अनुकूल ग्रीन पटाखों की बिक्री की ही अनुमति दी गई है। डीसी विनय प्रताप सिंह ने बिक्री प्रक्रिया पर नजर रखने और अनियमितताओं को रोकने के लिए विशेष निरीक्षण टीमें गठित की हैं।
निगरानी टीमों का मुख्य कार्य यह सुनिश्चित करना होगा कि दुकानों पर केवल ग्रीन पटाखें ही बिकें। किसी भी प्रकार की अनधिकृत बिक्री पकड़े जाने पर संबंधित दुकानदारों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे केवल अधिकृत दुकानों से ही पटाखे खरीदें और दिवाली पर निर्धारित समय सीमा का पालन करें।
यूटी प्रशासन के आदेश के अनुसार शहरवासी 31 दिसंबर को दिवाली पर रात 8 से 10 बजे और गुरु पर्व पर सुबह 4 से 5 व रात 9 से 10 बजे के बीच ‘ग्रीन पटाखे’ जला सकेंगे। प्रशासन ने हिदायत दी है कि लोग सामान्य पटाखे नहीं जलाएंगे, सिर्फ ग्रीन पटाखे जलाने की ही अनुमति होगी। दूसरे पटाखे या समय के बाद पटाखे जलाते पकड़े जाने पर पुलिस केस भी दर्ज कर सकती है। बता दें कि ग्रीन पटाखे हवा में कम जहरीले कण छोड़ते हैं, जिससे सांस संबंधी बीमारियों का खतरा कम होता है। ग्रीन पटाखों पर ‘ग्रीन’ और ‘ई’ sर्किंग होती है, जिससे इन्हें पहचाना जा सकता है।