Chandigarh News: फिर स्कूलो का समय बढाया आगे
Punjab, Haryana व चंडीगढ मे शीतलहर का कहर
चंडीगढ़, 18 जनवरी (विश्ववार्ता) उत्तर भारत सहित पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और शीतलहर जोरों पर है,वहीं बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है। इस बीच, चंडीगढ़ के स्कूलों में ठंड के कारण पहले से बदले गए समय को आगे बढ़ा दिया गया है।
नए आदेशों में 20 से 25 जनवरी तक स्कूलों के समय को लेकर नोटीफिकेशन जारी की गई है। पहले 18 जनवरी तक स्कूलों का समय बदला गया था। नए आदेशों के मुताबिक सिंगल शिफ्ट वाले स्कूल 9.30 बजे लगेंगे और 2.30 बजे छुट्टी होगी, जबकि स्टाफ को 8.45 बजे आना पड़ेगा और 2.45 बजे छुट्टी होगी।
डबल शिफ्ट वाले स्कूल 9.30 बजे लगेंगे और1 बजे छुट्टी होगी, जबकि स्टाफ को 8.45 बजे आना पड़ेगा और 2.45 बजे छुट्टी होगी। इसी तरह पहली कक्षा से 5वीं कक्षा तक के बच्चों के लिए दोपहर 12.30 बजे स्कूल खुलेंगे और 3.30 बजे छुट्टी रहेगी, मतलब कि छोटे बच्चों को सिर्फ 3 घंटों के लिए स्कूल आना पड़ेगा। स्टाफ को सुबह 10 बजे स्कूल आना पड़ेगा और बाद दोपहर 4 बजे छुट्टी होगी।