Champions trophy: south africa ने अफगानिस्तान को दी करारी शिकस्त
मार्करम ने तोड़ा स्मिथ, मैक्लारेन का रिकॉर्ड
चंडीगढ़, 22 फरवरी (विश्ववार्ता) दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 107 रन से हरा दिया। शुक्रवार को चैंपियंस ट्रॉफी का तीसरा मैच दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच कराची में खेला गया। इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टेम्बा बावुमा की अगुआई वाली टीम ने 50 ओवर में सात विकेट खोकर 315 रन बनाए।
जवाब में अफगानिस्तान की टीम 43.3 ओवर में सिर्फ 208 रन बना सकी और ऑलआउट हो गई। इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका ग्रुप बी की अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया।
मजबूत लक्ष्य के सामने अफगानिस्तान को अच्छी शुरुआत की जरूरत थी जो उसे मिली नहीं। तूफानी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर आउट हो गए। वह 10 रन ही बना सके। इब्राहिम जादरान 17 रन ही बना सके। सेदीकुल्लाह अटल 16 रनों से आगे नहीं जा सके। कोई अगर विकेट पर पैर जमा सका तो वे थे रहमत शाह जिनके बल्ले से अर्धशतकीय पारी निकली।
रिकलटन के अलावा एडेन मार्करम ने केवल 33 गेंदों में 50 रन बनाए, जो चैंपियंस ट्रॉफी में किसी साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज का सबसे तेज अर्धशतक है। इससे पहले यह रिकॉर्ड पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ और रयान मैक्लारेन के नाम था। स्मिथ ने 2009 में श्रीलंका के विरुद्ध और मैक्लारेन ने 2013 में भारत के विरुद्ध 40 गेंदों में शतक जड़ा था।