Champions trophy के पहले ही मुकाबले न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को हराया
चंडीगढ़, 20 फरवरी (विश्ववार्ता) न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 60 रन से मात देकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का विजयी आगाज किया। कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करके 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 320 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम 47.2 ओवर में 260 रन बनाकर ऑलआउट हुई।
चैंपियंस ट्रॉफी के पहले ही मुकाबले में पिछले सीजन की विनर पाकिस्तान को करारी हार झेलनी पड़ी है। मेजबान टीम को न्यूजीलैंड ने 60 रनों से हराया। बुधवार को 321 रन का टारगेट चेज कर रही पाकिस्तान की टीम 47.2 ओवर में 260 रन पर ऑलआउट हो गई। विलियम ओरूर्क और मिचेल सैंटनर ने 3-3 विकेट झटके। 2 विकेट मैट हेनरी को मिले।
कराची के नेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान ने बॉलिंग चुनी। न्यूजीलैंड ने 5 विकेट पर 320 रन बनाए। न्यूजीलैंड से विल यंग ने 107, टॉम लैथम ने 126 और ग्लेन फिलिप्स ने 54 रन बनाए। पाकिस्तान से नसीम शाह ने 2 विकेट लिए। 1-1 विकेट अबरार अहमद और हारिस रऊफ को भी मिला।