Champions trophy: दुनियाभर के क्रिकेट फैंस की धडकनो को हिलाने वाला भारत व पाकिस्तान के बीच मैच आज
आज भारत का सामना चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से
चंडीगढ़, 23 फरवरी (विश्ववार्ता) चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। यूं तो इस टूर्नामेंट में सभी मैच काफी अहम हैं लेकिन एक मुकाबला ऐसा है जिसको लेकर दुनियाभर के क्रिकेट फैंस का जोश हाई है। हम बात कर रहे हैं 23 फरवरी को होने वाले मैच की जहां भारत का सामना चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से है। भारत.पाक ब्लॉकबस्टर मुकाबला रविवार को दुबई में खेला जाएगा।
दिलचस्प बात ये है कि इस हाई वोल्टेज मुकाबले से पहले दोनों टीमों का हालिया प्रदर्शन शानदार रहा है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया जीत के रथ पर सवार हैए वहीं जब से मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान के कप्तान बने हैं वनडे में पाक टीम की किस्मत बदल गई है। हाल ही में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका में जाकर शानदार जीत हासिल की थी। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अगर पाकिस्तान को अच्छा करना है तो स्टार बल्लेबाज बाबर आजम को बल्ले से कमाल दिखाना होगा।
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान ने चली चाल
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट ने बाबर आजम को लेकर बड़ा दांव खेला है। बाबर ने अपने व्क्प् करियर में ज्यादातर बैटिंग नंबर.3 पर की है और उन्हें इसी पोजिशन पर सफलता भी मिली है। पिछले कुछ समय से बाबर का फॉर्म बेहद खराब रहा है। हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी में उनको हिट साबित करने के लिए टीम मैनेजमेंट ने उनसे ओपनिंग कराने का फैसला किया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि बतौर ओपनर बाबर आजम भारत के खिलाफ मैच में कितने हिट साबित होते हैं।
बता दें कि पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम का रिकॉर्ड भारत के खिलाफ उतना दमदार नहीं रहा है। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अभी तक टीम इंडिया के खिलाफ 8 मैच खेले हैं और 3114 की औसत से 218 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतक ठोका है लेकिन अभी तक बाबर भारत के खिलाफ मैच में शतक नहीं जड़ पाए हैं।
हालांकि अब समय बदल चुका है और मैन इन ब्लू बहुत आगे निकल चुके हैं। इसके अलावा यह भी नहीं भूलना चाहिए कि आईसीसी टूर्नामेंट में भारत का पलड़ा अपने पड़ोसी देश पर हमेशा हावी रहा है। हालांकि पिछली बार खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान ने साल 2017 में भारत को लंदन के ओवल में मात देकर यह टूर्नामेंट जीता था। टी20 विश्व कप में भी पाक को भारत के खिलाफ एक जीत मिली है। इन मौकों को छोड़ दिया जाए, तो भारत का पलड़ा आईसीसी इवेंट में पाकिस्तान पर भारी रहा है।