Champions Trophy मे कल होगी भारत की Bangladesh के बीच बडी टक्कर
रोहित की टीम नही करेगी हल्के मे लेने का प्रयास
मुकाबले के रोमांचक होने की उम्मीद
चंडीगढ़, 19 फरवरी (विश्ववार्ता) आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आज से आगाज हो गया है और भारतीय टीम में अपने अभियान की शुरुआत कल बांग्लादेश के खिलाफ करेगी। दोनों ही टीमों की नजरें जीत के साथ इस बड़े टूर्नामेंट की शुरुआत करने पर हैं। हालांकि जीत किसी एक के हिस्से ही आएगी। दोनों टीमों के बीच अच्छा मुकाबला होगा इस बात की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता।
चैंपियंस ट्रॉफी मे भारत का पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश से होगा। भारत का दूसरा मुकाबला 23 फरवरी को पाकिस्तान से होगा, जबकि 2 मार्च को टीम इंडिया न्यूजीलैंड से भिड़ेगी।
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी में अपना पहला मैच बांगलादेश के खिलाफ खेलेगी। इस मैच में टीम इंडिया की कोसिश जीत हासिल करने की होगी। भारत के लिए ये मैच आसान नहीं होने वाला है, क्योंकि बांग्लादेश को हल्के में नहीं लिया जा सकता। ये टीम कभी भी उलटफेर कर सकती है।
टीम इंडिया इस बात को अच्छे से जानती है क्योंकि बांग्लादेश पहले भी उसे जख्म दे चुकी है। बांग्लादेश भी जानती है कि भारत का मुकाबला करना आसान नहीं है और इसिलए वह पूरी कमर कसकर आएगी। इस मुकाबले के रोमांचक होने की उम्मीद है।
रत को इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली से काफी उम्मीदे हैं। दोनों अहम टूर्नामेंट से पहले फॉर्म में लौट आए हैं। रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ कटक में शतक जमाया था। वहीं कोहली ने अहमदाबाद मैच में इंग्लैंड के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली थी। गेंदबाजी में भारत की पूरी उम्मीदें मोहम्मद शमी पर टिकी हैं। उनके पास अनुभव है और जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में उनके ऊपर काफी भार रहेगा। बुमराह चोट के कारण इस चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेल रहे हैं। उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पीठ में समस्या हो गई थी।