champions trophy2025 : भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला जारी
भारत की मैच पर पकड मजबूत, बांग्लादेश धीरे धीरे पारी को बढाता हुआ
हैट्रिक से चूके अक्षर
30 ओवर के जानिये बांग्लादेश का क्या है स्कोर
चंडीगढ़, 20 फरवरी (विश्ववार्ता) चैंपियंस ट्रॉफी-2025 का दूसरा मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया है। टीम ने 30 ओवर में 5 विकेट पर 111 रन बना लिए हैं। तौहीद हृदोय और जाकिर अली क्रीज पर हैं।
पांच विकेट गिरने के बाद जाकिर अली और तौहीद ह्रदोय ने बांग्लादेश को संभाला और छठे विकेट के लिए अर्धशतकीय पारी पूरी कर ली है। जाकिर और तौहीद अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। इन दोनों की साझेदारी के दम पर बांग्लादेश ने 24 ओवर की समाप्ति के बाद पांच विकेट पर 90 रन बना लिए हैं।
पारी का नौवां फेंक रहे अक्षर पटेल के पास हैट्रिक लेने का मौका था। उन्होंने दूसरी गेंद पर तंजीद हसन को केएल राहुल के हाथों कैच कराया। इसके बाद अगली गेंद पर पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए मुशफिकुर रहीम को अपना शिकार बनाया। चौथी गेंद पर अक्षर हैट्रिक ले सकते थे, लेकिन रोहित शर्मा की गलती के कारण वह इसे पूरा नहीं कर सके। चौथी गेंद पर जाकिर अली ने शॉट मारने की कोशिश की लेकिन गेंद बल्ले से लगकर स्लिप की ओर चली गई। रोहित शर्मा इस कैच को नहीं ले सके और अक्षर तीसरा विकेट लेने से चूक गए।