Champions trophy”: bangladesh हराकर सैमीफाइनल में पहुंचा न्यूजीलैंड
चंडीगढ़, 25 फरवरी (विश्व वार्ता) न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को हराकर मेजबान पाकिस्तान का सेमीफाइनल में जाने का सपना तोड़ दिया। कीवी टीम की जीत से बंगलादेश और पाकिस्तान की टीम का चैंपियंस ट्रॉफी में सफर समाप्त हो गया। इससे पहले माइकल ब्रैसवैल (4 विकेट) और विलियम ओरूर्के (2 विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी कर रही बंगलादेश को 236 रन के स्कोर पर रोक दिया।
इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने 5 विकेट के नुक्सान पर 240 रन बनाए। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बंगलादेश की तंजिद हसन और कप्तान नजमुल शांतो की सलामी जोड़ी ने संभल कर खेलते हुए रन बनाने का प्रयास किया। 9वें ओवर में माइकल ब्रैसवैल ने तंजिद हसन (24) को आऊटकर बंगलादेश को पहला झटका दिया। इसके बाद नियमित अंतराल पर बंगलादेश के विकेट गिरते रहे।