Champions Trophy: चैम्पियंस ट्रॉफी पर ICC का बड़ा अपडेट
अब एक-दूसरे के देश में क्रिकेट नहीं खेलेंगे भारत-पाकिस्तान
जानिये क्या है पूरी खबर
चंडीगढ़, 19 दिसंबर (विश्ववार्ता) चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन अगले साल फरवरी और मार्च में होना है। 2025 में होनें वाले चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर भारतीय और पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड के बीच सहमति बन गई है.आईसीसी ने इसके साथ ही यह भी साफ कर दिया है कि चैम्पियंस ट्रॉफी अगले साल के शुरुआत में फरवरी और मार्च के बीच खेली जाएगी। आईसीसी ने ऐलान किया कि अगले साल फरवरी-मार्च में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम के मुकाबले पाकिस्तान के बजाए किसी न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाएंगे, जिसकी मांग बीसीसीआई शुरू से ही कर रहा था. इसके बदले आईसीसी ने पाकिस्तान को एक नए टूर्नामेंट का इनाम भी दिया है, जो 2028 में खेला जाएगा।
यह निर्णय भारत में 2025 के विमेंस वनडे वर्ल्ड कप और 2026 में भारत-श्रीलंका में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप पर भी लागू होगा. इन टूर्नामेंटों में पाकिस्तान अपने मुकाबले भारत के बजाय किसी न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगा.