केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर जमकर बरसी कुमारी सैलजा
बाबा साहेब पूरे देश के लिए एक आइकॉन हैं – कुमारी सैलजा
चंडीगढ़, 24 दिसंबर (विश्ववार्ता): कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘यह शर्म की बात है कि उन्होंने भीमराव आंबेडकर को अपमानित किया और उनको सम्मान नहीं दिया, जबकि सदन में सब बोल रहे थे कि उन्हें सम्मान तो दो, लेकिन उन्होंने बाबा साहेब का नाम माखौल से लिया और उनका अनादर किया। बाबा साहेब पूरे देश के लिए एक आइकॉन हैं और उनके बारे में कुछ भी कहना शर्म की बात है। मैं इतना ही कहूंगी कि अमित शाह को माफी भी मांगनी चाहिए और इस्तीफा देना चाहिए।‘