अमेरिका में नए साल के जश्न के दौरान हुआ बडा आतंकी हमला
वाहन से कुचलकर कुल इतने लोगो की हुई मौत
30 से ज्यादा लोग हुए घायल
चंडीगढ़, 2 जनवरी (विश्ववार्ता) अमेरिका के लुइसियाना राज्य के न्यू आर्लीन्स में एक वाहन भीड़ में घुस गया, जिससे दस लोगों की मौत हो गई। जबकि तीस से ज्यादा लोग घायल हो गए। घटना बोरबन स्ट्रीट पर नए साल के जश्न के दौरान हुई। एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट ने यह जानकारी दी। न्यू आर्लीन्स पुलिस ने कहा कि वह इस भीषण हादसे से निपट रहे हैं। एक कार ने कथित तौर पर लोगों को कुचला। एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, न्यू आर्लीन्स के मेयर लाटोया कैंट्रेल ने कहा कि नए साल के दिन हुई सामूहिक मौत की घटना एक ‘आतंकवादी हमला’ था।
शहर की आपात मामलों के लिए जिम्मेदार एजेंसी नोला (न्यू ऑरलियन्स, लुइसियाना) रेडी ने बताया कि यह घटना नई साल के पहले दिन की सुबह के शुरूआती घंटों में हुई। एजेंसी ने लोगों से अपील की कि वे घटना स्थल से दूर रहें। घायलों को पांच स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। नोला रेडी ने बताया कि घटना सुबह 3.15 बजे हुई।
न्यू ओर्लियंस की मेयर लाटोया कैंट्रेल ने इसे ‘‘आतंकी हमला’’ करार दिया। संघीय जांच एजेंसी एफबीआई इस बात की जांच कर रही है कि बुधवार तड़के उस समय क्या हुआ जब नए साल के पहले कुछ घंटों में न्यू ओर्लियंस के प्रसिद्ध कैनाल एवं बॉर्बन स्ट्रीट नामक मार्ग पर एक वाहन भीड़ में घुस गया।
एफबीआई के न्यू ओर्लियंस फील्ड कार्यालय के प्रभारी सहायक विशेष एजेंट एलेथिया डंकन ने कहा कि अधिकारी घटनास्थल पर कम से कम एक संदिग्ध तात्कालिक विस्फोटक उपकरण को लेकर जांच कर रहे हैं। न्यू ओर्लियंस पुलिस ने पहले कहा था कि वह बड़े पैमाने पर लोगों के हताहत होने की घटना जैसी स्थिति से निपट रही है। शहर की आपातकालीन तैयारी एजेंसी नोला रेडी ने लोगों को क्षेत्र से दूर रहने की सलाह दी।