CBI की चंडीगढ मे रिश्वतखोरी के खिलाफ बडी कार्रवाई
एक कांस्टेबल को दबोचा, सब इंस्पैक्टर फरार
चंडीगढ 09 जुलाई (विश्ववार्ता) चंडीगढ शहर में सीबीआई ने रिश्वतखोरी के मामले में बडी कार्रवाई करते हुए चंडीगढ़ पुलिस के एक कांस्टेबल को गिरफ्तार किया है। यह कांस्टेबल सेक्टर 26 थाने में तैनात था। उसका साथी सब इंस्पेक्टर मौके से फरार है। वहीं, एक अन्य अस्सिटेंट सब इंस्पेक्टर (एएसआई) फरार हो गया है। सीबीआई ने आरोपियों को पकडऩे के लिए ट्रैप लगाया था। लेकिन, एएसआई को सीबीआई ट्रैप की भनक लग गई और वह मौके से फरार होने में कामयाब रहा।
जानकारी के मुताबिक सेक्टर-26 पुलिस स्टेशन में तैनात एएसआई संदीप को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है। एएसआई संदीप माल खाना मुंशी है। वहीं एएसआई विजेंदर फरार हो गया है। आरोपी एएसआई विजेंदर ने ही संदीप को थाने के बाहर किसी के रुपये लेने के लिए भेजा था। हालांकि संदीप को इस बात की जानकारी नहीं थी कि जिससे रुपये लेने हैं वह रिश्वत की राशि है। ऐसे में पहले से ट्रैप लगाए सीबीआई अधिकारियों ने संदीप को रिश्वत की रकम के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं आरोपी एएसआई विजेंदर मौके से फरार हो गया। सीबीआई उसकी तलाश कर रही है।