California में जंगल की आग के बाद प्रदूषित हवा बनी चुनौती
जंगल की आग को बुझाने में मौसम से मिली राहत, हजारों लोग लौटे घर
चंडीगढ़, 23 जनवरी (विश्ववार्ता) दक्षिणी कैलिफोर्निया में पिछले एक हफ्ते से जल रही जंगल की आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी हैं। हजारों अग्निशामक आग बुझाने में जुटे हैं और अब मौसम ने भी उनकी मदद की है। ठंडी हवाओं और नमी के चलते कुछ इलाकों में आग की तीव्रता कम हुई है, जिससे स्थानीय अधिकारियों ने निकासी आदेश हटाकर लोगों को घर लौटने की अनुमति दी है।
वही अब यूएस नेशनल वेदर सर्विस (एनडब्ल्यूएस) ने जंगल में लगी आग और खराब वायु गुणवत्ता की वजह से कैलिफोर्निया के लोगों को घरों से बाहर नहीं जाने की सलाह दी गई है। एनडब्ल्यूएस ने साउथ कोस्ट एयर बेसिन, कोचेला वैली और पूर्वी रिवरसाइड काउंटी में हवा की गुणवत्ता को लेकर कई चेतावनियां जारी की हैं।
एनडब्ल्यूएस ने ज्यादातर क्षेत्र के लिए रेड फ्लैग चेतावनियां, तेज़ हवा की चेतावनी और हवा से संबंधित सलाह जारी की है। पिछले हफ्ते, दक्षिणी कैलिफोर्नयिा में भीषण जंगल की आग में 27 लोगों की मौत हो गई है। आग एक हफ्ते से ज्यादा समय तक चली। इस दौरान कम से कम 12,300 इमारतें नष्ट हो गईं।