Breaking News: ड्रग्स पर युद्ध; फिल्लौर के खानपुर और मांडी गांव में नशा तस्करों द्वारा बनाए गए अवैध निर्माण ध्वस्त
जालंधर ग्रामीण पुलिस और सिविल प्रशासन ने पंचायती जमीन पर अतिक्रमण करने वाले नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की
गांव के सरपंच और स्थानीय निवासियों ने पंजाब सरकार की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई का स्वागत किया
चंडीगढ़/जालंधर, 2 मार्च (विश्व वार्ता):- पंजाब सरकार द्वारा नशे के खात्मे तथा नशा तस्करों के अवैध कब्जों को हटाने के लिए शुरू की गई मुहिम ‘नशे के खिलाफ युद्ध’ के तहत जालंधर ग्रामीण पुलिस ने स्थानीय सिविल प्रशासन के अधिकारियों के साथ मिलकर आज फिल्लौर सब-डिवीजन के खानपुर तथा मांडी गांवों की पंचायती जमीन पर किए गए अनाधिकृत निर्माणों को ध्वस्त कर दिया। ये अवैध निर्माण मादक पदार्थ व्यापार से जुड़े दो व्यक्तियों द्वारा बनाए गए थे, जिन्हें कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद ध्वस्त कर दिया गया है।
इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए एसएसपी ने बताया कि जालंधर (ग्रामीण) हरकमल प्रीत सिंह खख ने कहा कि यह तोड़फोड़ खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी (बीडीपीओ) फिल्लौर के अनुरोध पर की गई, जिन्हें इन अवैध निर्माणों को गिराने के लिए पुलिस सहायता की आवश्यकता थी। यह कार्रवाई सीधे तौर पर खानपुर निवासी दलवीर उर्फ बूर के पुत्र जसवीर सिंह उर्फ शीरा और गांव मांडी निवासी उसकी मासूम पत्नी रामपाल उर्फ रमा के खिलाफ की गई है। दोनों ने पंचायती जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा था।
एसएसपी खख ने कहा कि रिकार्ड के अनुसार भोली एक ड्रग तस्कर है और एनडीपीएस एक्ट के तहत कई मामलों में शामिल है। 2005 में उसके पास से 1,190 किलोग्राम स्मैक बरामद की गई थी। इसके अलावा वर्ष 2015 में 2 किलो चूरापोस्त जब्त किया गया था तथा वर्ष 2022 में भी भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किया गया था। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार जसवीर सिंह उर्फ शीरा का नाम भी भारी मात्रा में चरस व नशीले इंजेक्शन बरामद होने जैसे कई मामलों में शामिल है।
एसएसपी खख ने बताया कि पुलिस ने राजस्व और पंचायत विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर अवैध निर्माण को उचित तरीके से ध्वस्त कर दिया। अधिकारियों ने यह सुनिश्चित किया कि यह भूमि ग्राम पंचायत की है और आरोपियों ने इस पर अवैध रूप से कब्जा किया हुआ है।
उन्होंने दोहराया कि पंजाब सरकार के निर्देश पर जालंधर ग्रामीण पुलिस अवैध कब्जों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखेगी और यह सुनिश्चित करेगी कि सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जे से किसी को लाभ न पहुंचे। उन्होंने जनता से ऐसी अवैध गतिविधियों के संबंध में जानकारी देने की अपील की। उन्होंने आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ तत्काल और सख्त कार्रवाई की जाएगी।
एसएसपी खख ने कहा कि ये दोनों नशा तस्कर अक्सर ग्रामीणों को डराते-धमकाते रहते थे, जिसके चलते पंजाब सरकार की इस कार्रवाई का स्थानीय लोगों द्वारा स्वागत किया जा रहा है। इस अवसर पर गांव खानपुर की सरपंच परमजीत कौर व स्थानीय ग्रामीणों ने पंजाब सरकार द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ की गई कार्रवाई की सराहना की। उन्होंने कहा कि वह राज्य में नशे के उन्मूलन के लिए पंजाब सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों का स्वागत करते हैं।
————–