Breaking News : Chandigarh में बड़ा हादसा
महफिल होटल की बिल्डिंग गिरी, बड़ा हादसा टला
चंडीगढ़, 6 जनवरी (विश्ववार्ता) चंडीगढ़ के सेक्टर-17 में देर रात महफिल होटल की पुरानी इमारत अचानक ढह गई। घटना के वक्त यह इमारत पूरी तरह खाली थी और पुलिस ने पहले ही सुरक्षा के मद्देनजर इसके चारों ओर के रास्ते बंद कर दिए थे। प्रशासन की सतर्कता के कारण एक बड़ा हादसा टल गया।
करीब एक हफ्ते पहले होटल में मरम्मत का काम चल रहा था, तभी तीन पिलर्स में दरारें दिखाई दीं। मरम्मत के दौरान आसपास की बिल्डिंगों में झटके महसूस किए गए, जिससे दहशत फैल गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और सिविल डिफेंस की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। सुरक्षा के लिए इमारत के चारों ओर बैरिकेडिंग कर रास्तों को बंद कर दिया गया।