Budget Session 2025 का आज चौथा दिन “: PM मोदी ने लोकसभा में विपक्ष पर साधा जमकर निशाना
चंडीगढ़, 4 फरवरी (विश्ववार्ता): बजट सत्र 2025 का आज चौथा दिन है। इस दौरान उन्होंने सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अपमान करने पर विपक्ष पर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति को क्या-क्या कहकर अपमानित किया जा रहा है. संसद में अपने 95 मिनट के भाषण में पीएम मोदी ने विपक्ष पर सीधा हमला बोला।
पीएम मोदी ने कहा कि “जो लोग झोपड़ियों में फोटो सेशन कराते हैं, उन्हें संसद में गरीबों की बात बोरिंग लगती है।उन्होंने बिना नाम लिए अरविंद केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कुछ नेताओं का फोकस अपने घर के स्टाइलिश बाथरूम पर है। हमारा फोकस तो हर घर नल से जल पहुंचाने पर है. 12 करोड़ लोगों को नल से जल दिया. हमारा फोकस गरीबों के घर बनाने पर है।सदन को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, मैं आज जनता जनार्दन का भी बड़े आदर के साथ आभार व्यक्त करना चाहता हूं। देश की जनता ने 14वीं बार जवाब देने का मौका दिया है। सदन में जिन जिन लोगों ने हिस्सा लिया मैं उन सबका आभार व्यक्त करता हूं।