Haryana में बसपा नेता हरबिलास रज्जूमाजरा की गोली मारकर हत्या
कार पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं, पुलिस जांच मे जुटी
चंडीगढ़, 25 जनवरी (विश्ववार्ता) अंबाला के नारायणगढ़ में बसपा के प्रदेश सचिव व विधानसभा चुनाव लड़ चुके 41 वर्षीय हरबिलास रज्जूमाजरा की पांच गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। वारदात शहर के बीचों बीच आहलुवालिया पार्क के पास शुक्रवार शाम करीब 7.20 पर हुई।
इस हमले में बहुजन समाज पार्टी से हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ चुके हरविलास रज्जुमाजरा, चुन्नू डांग और एक अन्य साथी घायल हो गए. सभी घायलों को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है।जहां पर हरविलास रज्जुमाजरा की मौत हो गई. फिलहाल, उनका शव मॉर्चरी में रखा गया है. वहीं, अन्य घायलों की हालत ठीक है।
हमला उस वक्त हुआ जब हरविलास रज्जुमाजरा अपनी गाड़ी में सवार होकर आहलूवालिया पार्क के पास से गुजर रहे थे और इस दौरान हमलावरों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी. हमले के पीछे किसका हाथ है और क्यों किया गया, इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है. बताया जा रहा है कि एक प्लॉट को लेकर लोकल लेवल पर विवाद चल रहा था और पिछले एक साल से विवाद था. पैसे के लेनदेन को लेकर कल शाम हरबिलास को बुलाया गया था और फिर उनपर हमला किया गया।
हरियाणा पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इस हत्याकांड के पीछे गैंगस्टर वैकेंट गर्ग का हाथ हो सकता है. यह गैंगस्टर फिलहाल फरार है और उस पर पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं. बताया जा रहा है कि यह गैंगस्टर भी नारायणगढ़ का ही रहने वाला है. गौरतलब है कि शुक्रवार शाम करीब 7:20 बजे हरविलास, पुनीत और गुगल नवाब जस्सा सिंह आहलूवालिया पार्क के गेट के सामने कार में बैठे थे तो इसी बदमाश वहां आए और ताबड़तोड़ गोलियां चलाई. पुलिस ने मौके का मुआयना किया है।