पंजाब के इस जिले मे बीएसएफ ने पडोसी मुल्क पाकिस्तानी ड्रोन को पकडा
चंडीगढ़, 17 अक्टूबर (विश्ववार्ता) पंजाब के तरनतारन जिले की सीमा सुरक्षा बलों ने एक पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किया। खुफिया विभाग से विशेष इनपुट मिलने के बाद जवानों ने ड्रोन बरामद किया। ड्रोन को बीएसएफ जवानों और तरनतारन पुलिस ने संयुक्त अभियान में बरामद किया।जानकारी के अनुसार, बीएसएफ जवानों और तरनतारन पुलिस ने तरनतारन जिले के टीजे सिंह गांव में एक कटे हुए धान के खेत से एक पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किया।
ड्रोन की पहचान चीन में निर्मित डीजेआई माविक 3 क्लासिक के रूप में की गई है। इस महत्वपूर्ण बरामदगी में बीएसएफ जवानों की विश्वसनीय खुफिया जानकारी और सतर्कता ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
https://x.com/BSF_Punjab/status/1846604889860067467?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1846604889860067467%7Ctwgr%5E86ac1e2da78a6b48ffb0285663f423f209e6f3d2%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fdainiksaveratimes.com%2Fpunjab%2Fbsf-jawans-and-punjab-police-recovered-pakistani-drone-in-tarn-taran%2F