Delhi में ब्रिटिश युवती के साथ दरिंदगी का सनसनीखेज मामला आया सामने
इंस्टाग्राम पर हुई थी दोस्ती
चंडीगढ, 13 मार्च( विश्ववार्ता) देश की राजधानी में महिलाओं के खिलाफ अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहे। यहां पर महिलाओं से दरिंदगी के समाचार लगातार सामने आते रहते हैं। ताजा मामले में दो युवकों ने विदेश से आई युवती को अपनी हवस का शिकार बनाया है। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है। वहीं युवती से हुई दरिंदगी की सूचना उसके मूल देश के हाईकमीशन को दे दी गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दक्षिण-पश्चिमी जिले के वसंतकुंज थाना क्षेत्र के महिपालपुर के एक होटल में दो युवकों ने इंग्लैंड की युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। कैलाश नामक युवक की सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर युवती से दोस्ती हुई थी। इसके बाद आरोपी ने युवती को उससे मिलने और पूरा देश घुमाने के नाम पर भारत बुला लिया। इसी दौरान युवती ने आरोपी युवक को मिलने के लिए होटल बुलाया था। जब युवती होटल में मिलने पहुंची तो आरोपी ने शराब पी रखी थी। युवक ने अपने एक अन्य दोस्त को भी होटल में बुला रखा था। जिसके बाद दोनों ने वारदात को अंजाम दिया। वसंतकुंज (नार्थ) थाना पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली पुलिस ने ब्रिटिश हाईकमीशन को घटना को लेकर सूचना दे दी है।