Breaking News:सुखबीर बादल पर जानलेवा हमला
बाल-बाल बचे, अमृतसर में गोल्डन टेंपल के बाहर सेवा कर रहे थे
आरोपी हिरासत में, जानिये कौन है आरोपी
चंडीगढ़, 4 दिसंबर (विश्ववार्ता) मौजूदा बड़ी खबर अमृतसर से आ रही है। जहां धार्मिक सजा पाकर सजा काट रहे पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल पर जानलेवा हमला हुआ है. जानकारी के मुताबिक जब सुखबीर बादल सेवा कर रहे थे तो एक शख्स उनके पास आया और गोली चला दी, मौके पर मौजूद लोगों ने हमलावर को पकड़ लिया. हमलावर की पहचान गुरदासपुर के डेराबाबा नानक निवासी दल खालसा कार्यकर्ता नारायण सिंह चौड़ा के रूप में हुई है।
सुखबीर पर गोली चलाने के आरोपी की पहचान नारायण सिंह चौड़ा निवासी डेरा बाबा नानक के तौर पर हुई है। आरोपी गर्मपंथी है और दल खालसा से संबंध रखता है। सूत्रों के अनुसार, आरोपी पहले भी जेल की सजा काट चुका है।