Breaking News : SGPC ने कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ पर जताई आपत्ति
Punjab में रिलीज रोकने के लिए लिखा पत्र
चंडीगढ़, 16 जनवरी (विश्ववार्ता) शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है, जो 17 जनवरी 2025 को रिलीज होने वाली है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री भगवंत मान को पत्र लिखकर कहा है कि फिल्म में सिख इतिहास को गलत तरीके से पेश किया गया है और इससे नाराजगी हो सकती है।
पत्र में कहा गया है कि यदि फिल्म रिलीज हुई तो इससे सिख समुदाय में गुस्सा और आक्रोश पैदा होगा। इसलिए यह सरकार की जिम्मेदारी है कि वह सुनिश्चित करे कि राज्य में फिल्म पर प्रतिबंध लगाया जाए।