
Border Movie Box Office बॉर्डर 2’ ने ओपनिंग डे पर धमाकेदार शुरुआत
तीसरे दिन ‘बॉर्डर 2’ 100 करोड़ पार
चंडीगढ, 26 जनवरी, 2026 (विश्ववार्ता)Border Movie Box Office फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को लेकर दर्शकों के बीच गजब का क्रेज देखा जा रहा है। फिल्म ने रिलीज के तीसरे दिन ही 100 करोड़ रुपये के कलेक्शन को पार कर लिया है। जानिए, रविवार यानी रिलीज के तीसरे दिन फिल्म ने कैसी कमाई की है। क्या अपने ओपनिंग डे कलेक्शन को इसने पीछे छोड़ा है। वीकएंड का फायदा उठाते हुए ‘बॉर्डर 2’ ने कितनी कमाई कर ली है।
सैकनिल्क के अनुसार फिल्म ‘बॉर्डर 2’ ने तीसरे दिन 36 करोड़ 44 लाख (शुरुआती कलेक्शन) रुपये कमाए हैं। दूसरे दिन फिल्म ने 36 करोड़ 50 लाख रुपये कमाए थे। जबकि पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर ‘बॉर्डर 2’ ने 30 करोड़ रुपये से अपना खाता खोला था। फिल्म ‘बॉर्डर 2’ के कुल कलेक्शन की बात करें तो इसने अब तक 102 करोड़ और 94 लाख रुपये कमाए लिए हैं। Border Movie Box Office
अधिक समाचार पढ़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें: www.wishavwarta.in






















