सिडनी टेस्ट में भारत की हार, Australia ने 10 साल बाद जीती Border–Gavaskar Trophy
WTC फाइनल की रेस से बाहर
ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट सीरीज पर 3-1 से कब्जा
सिडनी 5 जनवरी (गुरपुनीत सिंह सिद्धू) भारतीय टीम सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 विकेट से हार गई है। इस हार के साथ भारतीय टीम को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 3-1 की पराजय झेलनी पड़ी है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को इस सीरीज में 10 साल के बाद हराया है। इससे पहले कंगारु टीम ने 2014-15 के सीजन में एमएस धोनी की कप्तानी वाली टीम इंडिया से सीरीज जीती थी।
रविवार को मुकाबले के तीसरे दिन भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 162 रन का टारगेट दिया, जिसे ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरी पारी में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। ट्रैविस हेड 34 और ब्यू वेबस्टर 39 रन पर नाबाद रहे। इन दोनों के अलावा, उस्मान ख्वाजा ने 41 और सैम कोंस्टास ने 22 रन बनाए। भारत से प्रसिद्ध कृष्णा ने 3 विकेट झटके। दिन के पहले सेशन में भारतीय टीम दूसरी पारी में 157 रन पर ऑलआउट हो गई।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 181 रन पर ऑलआउट हुई, जबकि भारत ने पहली पारी में 185 रन बनाए थे। इस तरह भारत को पहली पारी में 4 रन की बढ़त मिली थी।
10 साल बाद भारत ने बॉर्डर गावस्कर की ट्रॉफी गंवा दी है। भारत को आखिरी बार 2014-15 की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 से हराया था. भारत ने 2018-19 और 2020-21 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचा था। भारत ने दोनों ही मौकों पर कंगारू टीम को 2-1 से मात दी थी।