Border–Gavaskar Trophy: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पर्थ टेस्ट मे हराकर रचा इतिहास
पर्थ का किला किया फतेह, कप्तान बुमराह ने रचा चक्रव्यहू
ऑस्ट्रेलिया को रिकार्ड इतने रनो से हराया
सीरीज मे बनाई 1-0 की बढत
पर्थ, 25 नवंबर (गुरपुनीत सिंह सिद्धू) : भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराकर पर्थ में इतिहास रच दिया है। जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में टीम इंडिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 के पहले टेस्ट मुकाबले में हराकर इतिहास रच दिया है। इससे पहले टीम इंडिया ने साल 2008 में 72 रनों से ऑस्ट्रेलिया को हराया था।
ऑस्ट्रेलिया पर जीत के साथ ही भारत ने सूद समेत अपना बदला भी ले लिया. पर्थ टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हराया जो कि विदेश में उसकी सबसे बड़ी जीत है . पर्थ में 5 टेस्ट की सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा था, जिसे जीतकर टीम इंडिया ने 1-0 की बढ़त बना ली है।
भारत ने पर्थ टेस्ट जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया के सामने 534 रन का लक्ष्य रखा था. लेकिन जैसा कि उम्मीद थी वो इस रनों के पहाड़ को चढऩे में नाकाम रहे. इसमें भारत की तेज गेंदबाजी की भूमिका निर्णायक रही. कप्तान बुमराह की अगुवाई में भारत के पेस अटैक ने दोनों ही पारियों में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की नाक में दम करके रख दिया. जिसका असर ये हुआ कि पर्थ में भारत को बड़ी जीत तो मिली ही. साथ ही उसका बदला भी पूरा हो गया।