Border–Gavaskar Trophy पांचवा टेस्ट पहुंचा रोमांचक स्थिति में
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी सिमटी
भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर बनाई इतने रनो की बढत
भारत की दूसरी पारी हुई शुरू
सिडनी, 4 जनवरी (गुरपुनीत सिंह सिद्धू) भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे दिन का आज खेल जारी है। दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजो ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 181 रन पर ऑलआउट हो गई है। कंगारू टीम ने आज 9/1 के स्कोर से खेलना शुरू किया और 172 रन बनाने में आखिरी 9 विकेट गंवा दिए। इस तरह भारत को पहली पारी में 4 रन की बढत बनाई है। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी दूसरे दिन 181 रन पर सिमट गई। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने अपनी पहली पारी में 185 रन बनाए थे।
इस लिहाज से टीम इंडिया को दूसरी पारी में चार रन की बढ़त हासिल है। खास बात यह रही कि जब ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट गंवा दिए थे, उसके बाद कप्तान बुमराह मैच को छोडक़र स्कैन के लिए अस्पताल चले गए थे। बुमराह की गैरमौजूदगी में भारत के बाकी तेज गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और बाकी के चार विकेट जल्द ही निपटा दिए। बुमराह की गैरमौजूदगी में कोहली कप्तानी कर रहे थे। मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने तीन-तीन विकेट लिए और नीतीश रेड्डी और बुमराह को दो-दो विकेट मिले।
भारत: जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, नीतीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन और स्कॉट बोलैंड।