आखिरकार शुरू हुई ‘Borde 2 ‘ की शूटिंग
अभिनेता सनी देओल के साथ ये सितारे आयेगे फिल्म मे नजर
चंडीगढ़, 25 दिसंबर (विश्ववार्ता): सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग आखिरकार शुरू हो गई है। मेकर्स ने सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी जैसे सितारों से सजी फिल्म बॉर्डर 2 की शूटिंग की पहली झलक सोशल मीडिया पर शेयर की है. इस फिल्म की शूटिंग ने फैंस के उत्साह को बढ़ा दिया है।
24 दिसंबर को मेकर्स ने ‘बॉर्डर 2’ के सेट से एक तस्वीर शेयर की है और फैंस को बताया कि फिल्म की शूटिंग शूरू हो गई है. इस पोस्टर को साझा करते हुए मेकर्स ने लिखा है, ‘सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी की मुख्य भूमिका वाली यह अनुराग सिंह की निर्देशित फिल्म, सिनेमा के दिग्गज भूषण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता ने शुरू कर दिया है. यह फिल्म अनदेखे एक्शन, ड्रामा और देशभक्ति का वादा करती है. अपने कैलेंडर पर निशान लगा लें: ‘बॉर्डर 2’ 23 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में आएगी।