अमृतसर के श्री हरमंदिर साहिब में नतमस्तक हुए संजू बाबा और यह अभिनेत्री
चंडीगढ़, 17 दिसंबर (विश्ववार्ता) बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता संजय दत्त और अभिनेत्री यामी गौतम गुरु नगरी अमृतसर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने श्री दरबार साहिब में भी नतमस्तक हो कर माथा टेका और सरबत दा भला की अरदास की उनके साथ एक्ट्रेस यामी गौतम, निर्देशक व उनके पति आदित्य धर, बेटा और परिवार के अन्य सदस्य भी थे।
बता दें कि अमृतसर में बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। इसी कारण फिल्मी हस्तियों का अमृतसर में आना-जाना लगा रहेगा। इससे पहले बीते दिन संजय दत्त ने अमृतसर पहुँचकर चाय की दुकान पर चाय पी और पकौड़ी का आनंद लिया। हालांकि, संजे दत्त अपनी कार में ही थे, बाहर प्रशंसकों की लंबी कतारें लगी हुई थीं। जब प्रशंसकों ने संजे दत्त को किसी दुकान के बाहर देखा, तो वे उनके साथ तस्वीरें खिंचवाने के लिए पहुंच गए। हर कोई संजे दत्त को देखने के लिए उतावला हो रहा था।