
Entertainment News: Bollywood Actor रणवीर सिंह के खिलाफ FIR दर्ज
पढ़ें क्या है मामला
मुंबई, 29 जनवरी, 2026 (विश्व वार्ता): Bollywood Actor रणवीर सिंह (Entertainment ) के खिलाफ बुधवार को बेंगलुरु के हाई ग्राउंड्स पुलिस स्टेशन में हिंदू धार्मिक भावनाओं और कर्नाटक की चावुंडी देवा परंपरा का कथित तौर पर अपमान करने के आरोप में FIR दर्ज की गई। NDTV की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह मामला 28 नवंबर, 2025 को गोवा में हुए इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) से जुड़ा है। रणवीर सिंह के खिलाफ FIR बेंगलुरु के वकील प्रशांत मेथल ने दर्ज कराई है।
शिकायतकर्ता का आरोप है कि रणवीर ने स्टेज पर आपत्तिजनक कमेंट किए और देवा परंपरा के पवित्र तत्वों का मज़ाक उड़ाते हुए पेश किया। शिकायत में कहा गया है कि रणवीर ने पंजुर्ली और गुलिगा देवा से जुड़े हाव-भाव की नकल की और उन्हें हास्यास्पद और अपमानजनक तरीके से पेश किया।
एक्टर पर चावुंडी देवा को “फीमेल घोस्ट” कहने का भी आरोप है। शिकायत करने वाले के मुताबिक, चावुंडी देवी को कर्नाटक के तटीय इलाकों में एक सुरक्षा करने वाली देवी के तौर पर पूजा जाता है और वे दिव्य स्त्री शक्ति की निशानी हैं। उन्हें “भूत” कहना धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने जैसा है।
मामला अब बेंगलुरु में फर्स्ट एडिशनल चीफ मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट (CMM) कोर्ट में भेज दिया गया है और इस पर 8 अप्रैल को सुनवाई होगी। एडवोकेट प्रशांत मेथल ने 27 दिसंबर, 2025 को बेंगलुरु में एडिशनल ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के सामने एक पर्सनल शिकायत दर्ज की थी, जिसके बाद 23 जनवरी, 2026 को कोर्ट ने हाई ग्राउंड्स पुलिस को IPC की धारा 175, सब-सेक्शन 3 के तहत FIR दर्ज करने का निर्देश दिया था।
आपको बता दें कि रणवीर सिंह (एंटरटेनमेंट) 28 नवंबर, 2025 को गोवा में हुए इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया का हिस्सा थे। इस दौरान उन पर स्टेज पर देवी चावुंडी (चामुंडा) का मज़ाक उड़ाने का आरोप है, जिन्हें फिल्म कंतारा में दिखाया गया था।
और खबरें पढ़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें: https://wishavwarta.in/






















