
Health Tips : गर्दन पर काली लाइनों को नज़रअंदाज़ न करें
ये इस गंभीर बीमारी का हो सकती हैं संकेत
चंडीगढ़, 30 जनवरी,(विश्ववार्ता) Health Tips बदलती लाइफस्टाइल और अनहेल्दी खाने की आदतों का असर हमारे शरीर पर दिखने लगा है। अक्सर लोग गर्दन पर काली लाइनों को नज़रअंदाज़ कर देते हैं, उन्हें साफ़-सफ़ाई की कमी या टैनिंग समझ लेते हैं। लेकिन एक्सपर्ट्स का कहना है कि ये सिर्फ़ बाहरी दाग-धब्बे नहीं हैं, बल्कि शरीर के अंदर किसी बड़ी प्रॉब्लम का संकेत भी हो सकते हैं। ये आपके ब्लड शुगर, हार्ट हेल्थ या लिवर की कंडीशन से जुड़े हो सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे।
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, गर्दन पर दिखने वाले काले धब्बे या लाइनें आमतौर पर एकैन्थोसिस निग्रिकेंस नाम की कंडीशन का संकेत हो सकती हैं। अगर आपकी गर्दन के पिछले हिस्से पर अचानक से काली या मोटी लाइनें बनने लगी हैं, तो यह टाइप-2 डायबिटीज़ का शुरुआती लक्षण हो सकता है। Health Tips
सिर्फ़ डायबिटीज़ ही नहीं, गर्दन पर काली लाइनें मेटाबोलिक सिंड्रोम का भी संकेत हो सकती हैं। यह एक ऐसी कंडीशन है जिसमें ब्लड प्रेशर, शुगर और कोलेस्ट्रॉल का इम्बैलेंस एक ही समय में बढ़ जाता है। ऐसे में शरीर में ब्लड फ्लो पर असर पड़ता है और दिल की बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर गर्दन की स्किन में ऐसे बदलाव दिखें, तो इसे इग्नोर न करें। कई बार ये डार्क लाइन्स लिवर से जुड़ी प्रॉब्लम का भी इशारा देती हैं।
Health Tips जब लिवर सेल्स फैट से भरने लगते हैं, तो शरीर में मेटाबॉलिज्म बिगड़ जाता है और स्किन पर ऐसे बदलाव दिखने लगते हैं। अगर आपकी गर्दन पर डार्क पैच लगातार बढ़ रहे हैं, उनमें खुजली या गाढ़ापन महसूस हो रहा है, या शरीर के दूसरे हिस्सों जैसे बगल और कमर (जांघों के बीच) में भी ऐसा हो रहा है, तो तुरंत डॉक्टर से कॉन्टैक्ट करें।
और खबरें पढ़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें: https://wishavwarta.in/






















