BJP हाईकमान ने महाराष्ट्र में ऑब्जर्वर नियुक्त किए
कौन होगा CM ?, विजय रूपाणी और सीतारमण को मिली नेता चुनने की जिम्मेदारी
चंडीगढ 3 दिसंबर (विश्ववार्ता)’ भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र में पार्टी विधायक दल के नेता के चुनाव के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिया है. बीजेपी ने गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर अभी तक सस्पेंस की स्थिति बनी हुई है. यह तो तय है कि मुख्यमंत्री बीजेपी का ही होगा, लेकिन कौन होगा इस पर फैसला अभी होना बाकी है. अब पर्यवेक्षकों की टीम मुंबई जाएगी और विधायक दल की बैठक में शामिल होगी उसके बाद नेता के नाम का ऐलान होगा.
महायुति गठबंधन’ से महाराष्ट्र में नया CM कौन होगा? इसे लेकर जहां सियासी हलचल तेज है तो वहीं लोगों की बेसब्री भी तेजी से बढ़ी हुई है। सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर महाराष्ट्र में सीएम चुनने में इतनी देरी क्यों हो रही है?
हालांकि, अब जल्द ही महाराष्ट्र सीएम के नाम का ऐलान हो सकता है। महाराष्ट्र के नए सीएम को लेकर बीजेपी के पाले में गेंद है। जहां BJP हाईकमान ने महाराष्ट्र में पार्टी विधायक दल के नेता के चयन के लिए अपने ऑब्जर्वर (केंद्रीय पर्यवेक्षक) नियुक्त कर दिए हैं। महाराष्ट्र बीजेपी विधायक दल की बैठक 3 दिसंबर को रखी गई है।
बीजेपी ने महाराष्ट्र में 2 नेताओं को बनाया ऑब्जर्वर
बीजेपी हाईकमान ने महाराष्ट्र में केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण सहित 2 नेताओं को ऑब्जर्वर (केंद्रीय पर्यवेक्षक) नियुक्त किया है। केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण के अलावा गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और पंजाब प्रभारी विजय रूपाणी को ज़िम्मेदारी सौंपी गई है। ये ऑब्जर्वर बीजेपी हाईकमान के दिव्य संदेश के साथ मुंबई जायेंगे और आगे की प्रक्रिया को अंजाम देंगे।
महाराष्ट्र में इन्हीं दोनों ऑब्जर्वरों के नेतृत्व में बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी। जिसमें ये विधायकों की राय जानेंगे. इसके बाद विधायक दल के नेता का चयन हो जाएगा। वहीं बैठक के बाद महायुति गठबंधन की तरफ से महाराष्ट्र सीएम के नाम का ऐलान भी आधिकारिक तौर पर हो सकता है। बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र में 5 दिसंबर को नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की तारीख तय की गई है।
मालूम रहे कि, इससे पहले 23 नवम्बर को विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद दिल्ली में 28 नवम्बर को देवेंद्र फडणवीस, शिवसेना चीफ एकनाथ शिंदे और एनसीपी चीफ अजीत पवार की बैठक गृह मंत्री अमित शाह के साथ हो चुकी है। लेकिन अमित शाह के साथ बैठक के बाद भी महाराष्ट्र सीएम के नाम का ऐलान नहीं हो सका।
महाराष्ट्र में जहां एक तरफ यह माना जा रहा है कि, देवेंद्र फडणवीस का सीएम बनना लगभग तय है तो वहीं दूसरी तरफ शिवसेना चीफ एकनाथ शिंदे को लेकर तस्वीर साफ नहीं हो पा रही है। हालांकि, एकनाथ शिंदे बार-बार यह कह रहे हैं कि, बीजेपी अपना सीएम बनाए। उनका पूरा समर्थन है।
लेकिन ऐसी रिपोर्ट्स भी हैं कि शिंदे, सीएम के लिए देवेंद्र फडणवीस के नाम का समर्थन नहीं कर रहे। बहराल शिंदे पर सस्पेंस बढ़ता जा रहा है। महाराष्ट्र में शिंदे की भूमिका पर और भी कई वजहों से पेंच फंसा हुआ है।
महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे ने फंसा दिया पेंच; बीजेपी-शिवसेना गुट आमने-सामने! अमित शाह की बैठक के बाद भी CM के नाम का ऐलान नहीं
महाराष्ट्र में BJP को 288 में से 132 सीटें
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव-2024 में BJP को बड़ी बढ़त मिली है। बीजेपी जबरदस्त प्रदर्शन के साथ महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 26.77% वोट शेयर के साथ अकेले 132 सीटें जीतने में कामयाब रही। वहीं शिवसेना (शिंदे) को 12.38% वोट शेयर के साथ 57 सीटें मिलीं। जबकि एनसीपी (अजित पवार) को 9.01% वोट शेयर के साथ 41 सीटें हासिल हुईं। इस प्रकार से महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन ने 288 सीटों में से 230 सीटें जीती हैं।
वहीं, कांग्रेस नेतृत्व में महाविकास आघाडी MVA को 46 सीटें मिली हैं। इस बार के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को महज 16 सीटें ही मिल पाईं। पिछले चुनाव में कांग्रेस का वोट शेयर 16.1% था, जो अब घटकर 12.42% रह गया है। बता दें कि, महाराष्ट्र विधानसभा की कुल 288 सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग हुई थी। 2019 के मुकाबले इस बार 4% ज्यादा वोटिंग हुई। 2019 में 61.4% वोट पड़े थे। इस बार 65.11% वोटिंग हुई।