शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल पर जानलेवा हमले की चारो तरफ कडी निंदा
एसजीपीसी के अध्यक्ष सहित जानिये किस किस ने की कडी निंदा
चंडीगढ़, 4 दिसंबर (विश्ववार्ता) बडी खबर अमृतसर में श्री हरमंदिर साहिब में शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल पर जान लेवा हमला हुआ है जिसकी चारो तरफ कडी निंदा हो रही है। हालांकि सादी वर्दी में सुखबीर की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी ने हमलावर को पकड़ लिया और उसका हाथ ऊपर कर दिया। गोली हवा में चली जिससे कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ।
सुखबीर पर गोली चलाने के आरोपी की पहचान नारायण सिंह चौड़ा निवासी डेरा बाबा नानक के तौर पर हुई है। आरोपी गर्मपंथी है और दल खालसा से संबंध रखता है। सूत्रों के अनुसार, आरोपी पहले भी जेल की सजा काट चुका है।
वहीं एसजीपीसी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि हम अपने सूत्रों के माध्यम से इसकी अच्छी तरह जांच करेंगे। रामदास ने सुखबीर सिंह बादल को बचाया…हम सुरक्षा व्यवस्था की जांच कर रहे हैं।
वहीं भाजपा के राज्य प्रेस सचिव हरदेव सिंह उभा ने कहा कि मैं सुखबीर सिंह बादल पर हुए हमले की कड़ी निंदा करता हूं, आरोपियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए और सुखबीर सिंह बादल की सुरक्षा में हुई लापरवाही की जांच होनी चाहिए।
पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडि़ंग ने इस हमले की निंदा की है। वडि़ंग ने कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए था। मैं सुखबीर बादल पर गोली चलाने को सरकार की 100 फीसदी लापरवाही मानता हूं मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं। उन्होंने मांग की कि एसीपी को सस्पेंड किया जाना चाहिए, उसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए। समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव ने कहा कि यह बेहद दुखद है कि सुखबीर बादल की हत्या की कोशिश की गई।