दिवाली के अवसर पर पंजाब सीएम मान ने कर्मचारियों को दिया बडा तोहफा
टवीट कर दी जानकारी
चंडीगढ़, 31 अक्टूबर ( विश्ववार्ता) पंजाब के मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान ने राज्य सरकार के 6.50 लाख से अधिक कर्मचारियों और पेंशनरों के परिवारों को दीवाली का तोहफा देते हुए महंगाई भत्ते (डी.ए.) में 4 प्रतिशत वृद्धि का ऐलान किया है।
पंजाब सीएम मान ने ट्वीट शेयर कर लिखा, ”दिवाली के मौके पर मेरी तरफ से कर्मचारियों को एक छोटा सा तोहफा। सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को 1 नवंबर 2024 से महंगाई भत्ता और महंगाई राहत 4 फीसदी (38 फीसदी से बढ़ाकर 42 फीसदी) करने का फैसला किया गया है, जिससे राज्य के 6.50 लाख से ज्यादा कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को फायदा होगा।” आप सभी को दिवाली मुबारक।