Big Breaking News: पंजाब सरकार की बड़ी कार्रवाई
संबंधित विभाग के असफर पर गिरी गाज , जाने वजह
चंडीगढ़, 7 नवंबर (विश्ववार्ता) पंजाब के फिरोजपुर में खाद की अवैध जमाखोरी मामले में संबंधित विभाग के अधिकारियों पर भी गाज गिर रही है। जहां, जिले के सचदेवा ट्रेडर्स के गोदामों में डीएपी खाद के 3236 बैग खाद अनाधिकृत तौर पर जमा करने को लेकर कार्रवाई करते हुए फिरोजपुर के मुख्य कृषि अधिकारी जगीर सिंह को निलंबित कर दिया गया है। पिछले दिनों एसडीएम रणवबीर सिंह की ओर से फिरोजपुर ने इस गोदाम पर छापेमारी की थी और 161.8 मीट्रिक टन खाद पाई गई।
फिरोजपुर के डिप्टी कमिश्नर ने कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के ध्यान में यह मामला लाया था कि एसडीएम के नेतृत्व में एक टीम द्वारा फिरोजपुर में मैसर्स सचदेवा ट्रेडर्स के गोदामों की जांच की गई, जिसमें लगभग 161.8 एमटी (3,236 बोरियां) डीएपी खाद अवैध रूप से संग्रहित पाई गई। इस फर्म ने अपने गोदामों में रखे इस डीएपी के भंडारण का ठोस रिकॉर्ड प्रस्तुत करने में असमर्थता जताई।