Big breaking : पंजाब के इस जिले मे हुआ बडा हादसा
गंदे नाले में बस गिरने से मचा हाहाकार, इतने लोगो की मौत की खबर
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
चंडीगढ़, 27 दिसंबर (विश्ववार्ता) पंजाब के जिला बठिंडा मे बडा ही दर्दनाक हादसा होने की खबर सामने आ रही है जहां एक यात्रियों से भरी प्राइवेट बस गंदे नाले में पुल से नीचे गिर गई। आपको बता दे कि इस हादसे में अभी तक करीब सात लोगो की मौत हो चुकी है जबकि अन्य कई यात्री घायल बताए जा रहे है।
मिली जानकारी के अनुसार यह बस एक निजी कंपनी की बताई जा रही है। जहां बस जीवन सिंहवाला गांव के पास पहुंचते ही अनियंत्रित होकर पुल से लसारा नाले में गिर गई। हादसे के बाद यहां चीख पुकार मच गई। बता दे कि हादसे में अभी तक करीब सात लोगो की मौत हो चुकी है जबकि अन्य कई यात्री घायल हुए है। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर रेस्क्यू टीम पहुंची और बचाव कार्य जारी है। फिलहाल रेस्क्यू टीम यात्रियों को बस से बाहर निकाल रही है।