BIG NEWS तहसीलदारों के खिलाफ मान सरकार की बड़ी कार्रवाई
कुल इतने तहसीलदार और नायब तहसीलदार निलंबित
पढ़ें आदेश की प्रतिलिपि
चंडीगढ, 5 मार्च( विश्ववार्ता) Punjab news विजिलेंस ब्यूरो की कार्रवाई के विरोध में पंजाब में तहसीलदार सामूहिक अवकाश पर चले गए। इस बीच, मुख्यमंत्री भगवंत मान इस मामले को लेकर सुबह से ही एक्शन मोड में हैं। सीएम भगवंत मान ने तहसीलदारों को शाम पांच बजे तक लौटने की चेतावनी दी थी।
इसके बाद कई जिलों में तहसीलदार वापस लौट आए, लेकिन कोई काम नहीं किया। जिसके बाद सरकार ने 14 तहसीलदारों को निलंबित कर दिया है।
इससे पहले मुख्यमंत्री ने अपने आदेशों में कहा था कि यदि कोई अधिकारी अपनी ड्यूटी पर नहीं लौटता है और दस्तावेजों के पंजीकरण की जिम्मेदारी नहीं निभाता है तो उसे निलंबित कर दिया जाएगा। सरकार ने कहा कि हड़ताल और सामूहिक अवकाश पर जाने का निर्णय जबरदस्ती और ब्लैकमेल करने के समान है, जिसे किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा था कि लोग तय करेंगे कि छुट्टियों के बाद वे कहां शामिल होंगे। इससे पहले मुख्यमंत्री भगवंत मान ने खरड़, बनूड़ और जीरकपुर सहित कुछ अन्य तहसीलों का दौरा किया।