Punjab News: इस जिले मे सीमा सुरक्षा बलों की नशे के खिलाफ बडी कार्रवाई
चंडीगढ, 13 मार्च( विश्ववार्ता) पंजाब के अमृतसर जिले मे पुलिस ने नशे के खिलाफ बडा प्रहार करते हुए सीमा सुरक्षा बल ने पंजाब में एक बड़े खुफिया ऑपरेशन में पाकिस्तान से अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स और हथियारों की तस्करी की कोशिश को नाकाम कर दिया। इस ऑपरेशन में बीएसएफ ने पाकिस्तान से भेजे गए ड्रोन के जरिए गिराए गए छह पैकेट हेरोइन, दो पिस्तौल और दो स्मार्टफोन बरामद किए।
यह ऑपरेशन अमृतसर जिले के हरदो रतन गांव में किया गया, जहां बीएसएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर यह ऑपरेशन किया। सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए भारतीय सीमा में नशीले पदार्थों और हथियारों की खेप गिराई जा सकती है। सुचना मिलते ही तुरंत हरकत में आए बीएसएफ के जवानों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया। फिलहाल जब्त मोबाइल को भी फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जा रहा है, ताकि उसके डेटा से जरूरी जानकारी मिल सके।
https://x.com/BSF_Punjab/status/1899846427498684723?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1899846427498684723%7Ctwgr%5E3695697cbd04f9a336306ad50b4e52552aef04eb%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fdainiksaveratimes.com%2Fpunjab%2Fbsf-in-amritsar3-3-kg-heroin-along-with-illegal-weapons-recovered%2F