Bhagwant Singh Mann government द्वारा अपने तीन साल पूरे होने पर काने का बाड़ा, टांडा-टांडी गांवों के लोगों को बड़ा तोहफा
विधायक अनमोल गगन मान ने 11.22 करोड़ रुपये की लागत से 5 हाइ लेवल पुलों के निर्माण का शुभारंभ किया
क्षेत्र के लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग आजादी के बाद पहली बार पूरी हुई
अब बरसात के मौसम में पटियाला की राव नदी पर बसे इन गांवों के लोगों को जिले तक पहुंच में बाधा नहीं बनेगी
नया गांव (साहिबजादा अजीत सिंह नगर), 16 मार्च:(सतीश कुमार पप्पी ):मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की सरकार ने आज अपने तीन वर्ष पूरे होने पर पटियाला की राव नदी पर पांच उच्च स्तरीय पुलों ने निर्माण का शुभारंभ करके शिवालिक पहाड़ियों के साथ लगते काने का बाड़ा व टांडा-टांडी गांवों के निवासियों को एक बड़ा तोहफा दिया।
विधायक अनमोल गगन मान ने 11.22 करोड़ रुपये की लागत वाली इस परियोजना की शुरुआत करते हुए कहा कि इन पांचों पुलों को 10 महीने के रिकॉर्ड समय में पूरा कर लोगों को समर्पित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद आज पहली बार इस क्षेत्र के लोगों को उनकी बड़ी और लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी होने की उम्मीद जगी है, जिसके लिए पंजाब के मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान द्वारा की गई पहल सराहनीय है।
उन्होंने कहा कि जब उन्होंने अपने चुनाव के दौरान इस क्षेत्र में वोट मांगे थे तो उस समय लोगों की एक ही मांग थी कि इस क्षेत्र का पिछड़ापन दूर करने के लिए नया गांव से काने का बाड़ा व टांडा-टांडी मार्ग पर पटियाला की राव नदी पर ये पांच पुल बनाए जाएं। उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में जब पटियाला की राव नदी में पानी का स्तर बढ़ जाता था तो यह क्षेत्र जिले के बाकी हिस्सों से कट जाता था, लेकिन अब पुल बनने से लोगों को कभी ऐसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। इन पांचों पुलों का निर्माण डेढ़ किलोमीटर के नदी के बहाव में अलग-अलग स्थानों पर किया जा रहा है।
विधायक अनमोल गगन मान ने कहा कि इस क्षेत्र में मोबाइल सेवाओं को मजबूत करने के लिए पिछले साल से एक मोबाइल टावर मंजूर किया गया है, लेकिन पंचायत द्वारा टावर के लिए आवश्यक जगह उपलब्ध कराने में देरी के कारण यह टावर भी जल्द ही स्थापित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे इस क्षेत्र में दूरसंचार सेवाओं को भी मजबूती मिलेगी।
आज स. भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार के तीन साल पूरे होने पर उन्होंने कहा कि सरकार के तीन साल के कार्यकाल और पिछली सरकारों के 70 साल के कार्यकाल के बीच का अंतर स्पष्ट है। इस छोटे से कार्यकाल में सारा ध्यान जनता के कल्याण से जुड़ी योजनाओं पर दिया गया। आम आदमी क्लीनिक, स्कूल ऑफ एमिनेंस, 600 यूनिट तक बिल आने पर जीरो घरेलू बिजली बिल की सुविधा के अलावा बड़ी संख्या में ऐसे ऐतिहासिक फैसले लिए गए हैं, जो पंजाब और पंजाब के लोगों के हित में जरूरी थे।
उन्होंने कहा कि ‘युद्ध नशे के विरुद्ध’ अभियान के परिणाम बहुत सकारात्मक आने लगे हैं। ये अभियान पंजाब की धरती से नशे को ख़त्म करने की सरकार की प्रतिबद्धता का प्रमाण हैं। उन्होंने कहा कि सरकार नशा तस्करों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई कर रही है और नशे के पीड़ित निर्दोष युवाओं को इस अंधेरी जिंदगी से बाहर निकालकर उनके पुनर्वास की व्यवस्था कर रही है।
विधायक ने विपक्षी दलों के झूठे प्रचार का कड़ा जवाब देते हुए कहा कि पंजाब को फिर से रंगला पंजाब बनाना, सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती थी, जिसे सरकार जनहितैषी फैसले लेकर और आय के स्रोत पैदा करके पूरा कर रही है। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों का काम सरकार की आलोचना करना होता है, लेकिन अच्छा होगा कि यह आलोचना नकारात्मक न होकर सार्थक तरीके से की जाए और सरकार द्वारा किए गए जनहितैषी और राज्यहितैषी कार्यों की सराहना की जाए।
उन्होंने कहा कि भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार चुनाव के दौरान लोगों से किए गए हर फैसले को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।
इस मौके पर एस डी एम गुरमंदर सिंह, कार्यकारी इंजीनियर लोक निर्माण विभाग एस एस भुल्लर, एडवोकेट शहबाज सिंह सोही, आप नेता सतनाम सिंह, दविंदर सिंह लाडी, इलाके के सरपंच-पंच और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।