Breaking News: बलवंत सिंह राजोआना की याचिका पर सुनवाई फिर हुई स्थगित
मामले की सुनवाई अब इस तारिख को होगी
चंडीगढ़, 4 नवंबर (विश्ववार्ता)1995 में पंजाब के तत्कालीन मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या के मामले में आरोपी बलवंत सिंह राजोआना की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई दो सप्ताह के लिए स्थगित कर दी है। अब इस मामले की सुनवाई 18 नवंबर को होगी।
याचिका में उन्होंने मौत की सजा को उम्रकैद में बदलने की मांग की है. राजोआना ने अपनी याचिका में दलील दी है कि भारत सरकार ने उसकी दया अपील पर फैसला लेने में काफी देरी की है. वह करीब 28 साल से जेल में हैं।
बता दें कि 2007 में निचली अदालत से राजोआना को मौत की सजा मिली थी. उसका कहना है कि वह लगभग 29 साल से जेल में बंद है. उसकी दया याचिका भी 12 साल से लंबित है. अब तक केंद्र सरकार ने उस पर फैसला नहीं लिया है. केंद्र की तरफ से सॉलीसीटर जनरल ने कहा कि मामला राष्ट्रपति के पास लंबित है. वह इसकी स्थिति को लेकर कोर्ट को जानकारी देंगे।
पिछले साल मई में सुप्रीम कोर्ट ने राजोआना की फांसी को उम्रकैद में बदलने से इनकार कर दिया था. कोर्ट ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से राजोआना की दया याचिका पर जल्द फैसला लेने को कहा था. अब एक बार फिर उसने अपनी दया याचिका के निपटारे में हो रही देरी के आधार पर फांसी को आजीवन कारावास में बदलने की मांग की है।