BCCI ने आईपीएल 2025 से पहले किया बड़ा ऐलान
खिलाडिय़ों को बीसीसीआई ने दी बड़ी सौगात
कांट्रेक्ट के अलावा अलग से मिलेगी मैच फीस
प्रति अंतराष्ट्रीय वनडे से भी ज्यादा फीस
चंडीगढ़, 29 सिंतबर (विश्ववार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले बीसीसीआई सचिव जय शाह ने खिलाडिय़ों को एक बड़ी सौगात दे दी है। बीसीसीआई सचिव ने ये ऐलान किया है कि अब खिलाडिय़ों को कांट्रेक्ट के अलावा हर मैच खेलने के लिए अलग से फीस दी जाएगी।बीसीसीआई सचिव द्वारा एक्स पर जारी की गई जानकारी के मुताबिक हर मैच खेलने के लिए खिलाड़ी को 7.5 लाख रुपए मैच फीस दी जाएगी। बता दें कि ये मैच फीस भारत के लिए वनडे मैच खेलने वाले खिलाडिय़ों से भी ज्यादा है। अगर कोई खिलाड़ी सारे मैच खेलता है तो उसे 1.09 करोड़ मैच फीस अलग से मिल सकती है। इसका कांट्रेक्ट से कोई भी लेना देना नहीं होगा। वहीं टीमों को मैच फीस देने के लिए अलग से बजट बनाने को कहा गया है। टीमों को 12.60 करोड़ रुपए अलग से रखने होंगे।
वर्तमान में बीसीसीआई सचिव जय शाह ने सोशल मीडिया पर इस खबर को जारी करते हुए कहा, “आईपीएल में चैंपियनों के असाधारण प्रदर्शन और इसकी नियमितता का जश्न मनाते हुए हमने ऐतिहासिक फैसला लिया है. हम अपने खिलाडिय़ों के लिए प्रति मैच 7.50 लाख रुपये प्रति मैच फीस की घोषणा करते हुए बहुत ही रोमांचित हैं. लीग के सभी मैच खेलने वाला खिलाड़ी अपने अनुबंध की रकम से अलग 1.05 करोड़ रुपये अलग से पाएगा.” निश्चित तौर पर बीसीसीआई के इस फैसले की जितनी भी प्रशंसा की जाए, वह कम है क्योंकि भारत के लिए टी-20 ही नहीं, बल्कि प्रति अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच खेलने वाले खिलाड़ी को भी इतनी मैच फीस नहीं ही मिलती है।